''बीच चौराहे पर गोली मार दूंगा''- बाराबंकी में BJP नेता के घर चस्पा मिला धमकी भरा पत्र, इलाके में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 01:04 PM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है। यह पत्र बीजेपी के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला के घर के बाहर चिपकाया गया है। इसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।
धमकी भरा पत्र मिलने से मचा हड़कंप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला उस समय उजागर हुआ जब रविवार सुबह नरेंद्र शुक्ला के घर की दीवार पर एक धमकी भरा पत्र पाया गया। पत्र में लिखा था कि 'मैं तुमको बीच चौराहे पर गोली मारूंगा, क्योंकि तुमने मेरे गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस से पकड़वाकर गोली मरवाई है।' इस धमकी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पीड़ित ने तुरंत ही थाने जाकर पुलिस को दी शिकायत
बताया जा रहा है कि नरेंद्र शुक्ला ने तुरंत ही थाने जाकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पत्र उनके घर के बाहर चस्पा किया गया है। पत्र को देखकर उनके होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी की नहीं हो पाई पहचान, तलाश लगातार जारी
पुलिस ने बताया कि यह धमकी पत्र किसी सुनील के भाई के नाम से लिखा गया है। हालांकि अभी तक धमकी देने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। यह धमकी उस समय आई है जब इलाके में राजनीतिक और अपराध से जुड़े मामले चर्चा में हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इस संबंध में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे।