कानपुर में BJP नेता की गुंडागर्दी! ट्रैफिक रोकने पर भड़के… पुलिसकर्मी से की गाली-गलौज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:51 PM (IST)

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): सत्तारूढ़ दल के एक नेता की दबंगई का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है। मामला कानपुर के कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन के पास का है, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता धीरेन्द्र सिंह सेंगर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बीच सड़क पर अभद्रता करते नजर आए।
PunjabKesari
सत्ता के नशे में चूर BJP नेता
जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक सिपाही ने रूट व्यवस्थित करने के लिए कुछ देर के लिए रास्ता रोका था, जिससे नाराज़ होकर धीरेन्द्र सिंह सेंगर आपा खो बैठे। वायरल वीडियो में नेता जी पुलिसकर्मी को न सिर्फ गालियां देते दिख रहे हैं, बल्कि उनके व्यवहार में सत्ता का नशा भी साफ झलक रहा है। घटना का वीडियो राहगीरों द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
कानून-व्यवस्था पर सवाल
वहीं वीडियो सामने आने के बाद आम जनता और विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि जब सत्ताधारी पार्टी के नेता ही कानून के रखवालों से इस तरह पेश आ रहे हैं, तो आम नागरिक कितना सुरक्षित है? फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर मामला गरमाया हुआ है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static