भाजपा नेता का गोलियां मारकर कत्ल...आरोपी ने हत्या के बाद अंगुली से कुरेदे थे जख्म, जानिए किसने दी दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 04:25 PM (IST)

मेरठ: यूपी के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक भाजपा नेता को सरेआम गोलियों से भून दिया गया है। आरोपी ने नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। जिसमें से तीन गोलियां लगने से नेता की मौत हो गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे ले लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई। 

जानिए पूरा मामला 
बता दें कि मेरठ के किठौर इलाके के भड़ौली गांव की ये घटना है। यहां पर शनिवार सुबह भैंसा बुग्गी में खेत से चारा लेने गए भाजयुमो मंडल महामंत्री व बीडीसी प्रमोद भड़ाना (35) की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि  खेत से चारा लेने जा रहे थे और रास्ते में गन्ने के खेत में छिपे रोबिन (गांव का ही रहने वाला युवक) ने पिस्टल से प्रमोद पर गोलियां बरसा दीं। प्रमोद को तीन गोलियां लगीं। भैंसा भी पैर में दो गोली लगने से घायल हो गया। प्रमोद को निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। भाई विनोद ने रोबिन के खिलाफ रिपोर्ट कराई। कई लोग हिरासत में लिए गए।

आरोपी ने क्यों दिया इस वारदात को अंजाम 
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को गांव के ही शिवम पर गढ़मुक्तेश्वर नानपुर में फायरिंग की गई थी। प्रमोद भड़ाना और प्रधान कुसुम के पति अंकित ने शिवम पक्ष के साथ गांव के रोबिन पर हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी का बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया। 

आरोपी ने अपने चाचा की भी की थी हत्या
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी ने मकान के विवाद को लेकर हुई पंचायत में एलान के बाद 15 अगस्त 2018 की रात अपने शराब के ठेके लौट रहे नरेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पत्नी विमलेश ने अपने जेठ तरसपाल और उसके पुत्र रोबिन समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब रोबिन नाबालिग था। ग्रामीणों ने बताया कि रोबिन अपने चाचा से इतनी रंजिश रखता था कि हत्या के बाद गोली के जख्मों को उसने अंगुली से कुरेदा था। फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static