‘राम की नगरी में मुसलमानों को जगह नहीं, नहीं बनने वाली मस्जिद’… BJP नेता विनय कटियार की टिप्पणी से विवाद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 05:58 PM (IST)

Ayodhya News: राम मंदिर निर्माण के बीच अयोध्या में एक बार फिर धार्मिक और राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक, विनय कटियार ने धन्नीपुर मस्जिद को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है। कटियार ने कहा कि "धन्नीपुर में कोई मस्जिद नहीं बनने वाली" और अयोध्या को राम की नगरी बताते हुए मुस्लिमों को शहर छोड़ने की सलाह दी। कटियार के इस बयान से अयोध्या में माहौल एक बार फिर संवेदनशील हो गया है। उन्होंने कहा, "अयोध्या में मुसलमानों का कोई काम नहीं है। उन्हें सरयू पार या अन्य जिलों में चले जाना चाहिए।"
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मिली थी जमीन
2019 में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के तहत, विवादित ज़मीन पर राम मंदिर निर्माण की अनुमति दी गई थी और मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या के धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी। इस जगह पर एक ट्रस्ट द्वारा मस्जिद निर्माण का प्रस्ताव दिया गया था।
एडीए ने मस्जिद का नक्शा खारिज किया
हाल ही में अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) ने मस्जिद निर्माण के लिए प्रस्तुत नक्शे को खारिज कर दिया। ADA के अनुसार, संबंधित ट्रस्ट द्वारा जरूरी दस्तावेज और प्रक्रियाएं पूरी नहीं की गई थीं, जिसके चलते नक्शा पास नहीं किया जा सका। इस घटनाक्रम के बाद मस्जिद निर्माण को लेकर राजनीति तेज हो गई है और विभिन्न समुदायों के बीच संवाद और धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है।
बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद देश के सबसे पुराने और संवेदनशील मामलों में से एक रहा है। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद देशभर में हिंसा फैली थी। करीब 27 वर्षों तक चले मुकदमे के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में फैसला सुनाया और विवादित भूमि पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ किया।