मनीष गुप्ता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए BJP नेता उतरे सड़कों पर, दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 02:48 PM (IST)

अलीगढ़: गोरखपुर में  पुलिस कर्मियों की बेरहमी से पिटाई के बाद व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या मामले में भाजपा नेताओं ने सड़क पर उतर कर अपनी ही सकरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।  इस दौरान व्यापरी की मौत पर नेताओं  ने शोक  जताते हुए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।  अलीगढ़ के व्यापारी संघ और भाजपा नेता ने पीड़ित परिजनों की सुरक्षा व 1 करोड़ रुपए मुआवजा और एक  सरकारी नौकरी की गांग की है। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाए।

व्यापारी संघ और भाजपा मानव महाजन ने बताया कि कानपुर के युवा व्यवसायी मनीष गुप्ता जो गोरखपुर के एक होटल में ठहरे हुए थे महज अपना कसूर पूछने पर गोरखपुर पुलिसकर्मियों के द्वारा बेरहमी से पिटाई की गयी। इस पिटाई के दौरान ही व्यापारी की मौत हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार भी बेरहमी से पिटाई के दौरान मौत की पुष्टि हुई । इससे साफ पता चलता है कि व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस ने बर्बरता से पीटकर हत्या की है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मनीष गुप्ता प्रकरण में जो भी पुलिसकर्मी, डीएम एसएसपी दोषी हो उनको शीघ्र बर्खास्त किया जाए।  उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांग की मान ली है। उन्होंने अधिकारियों और पुलिस पर सरकार पर की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static