जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: अपना दल ने उठाए सवाल, कहा- BJP के सदस्य बागी प्रत्याशी के बने प्रस्तावक

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 05:52 PM (IST)

जौनपुर: भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल ने गठबंधन पर सवाल खड़ा किया है। जौनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान पार्टी की तरफ से घोषित गठबंधन प्रत्याशी के नामांकन के दौरान भाजपा जिला पंचायत सदस्य मौजूद नहीं रहे। अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू माली ने आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत कई लोग अपना दल प्रत्याशी के प्रस्ताव नहीं बने बलकि भाजपा से बागी सदस्य नीलम सिंह का समर्थन कर रहे हैं। महासचिव ने बागी रहे नीलम सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि भाजपा से नाराज चल रही अपना दल को भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए पार्टी ने उसे दो सीट दी है। इसी क्रम में अपना दल (एस) जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी अपने साथ ही रखा है। भारतीय जनता पार्टी ने अपना दल (सोनेलाल) को दो सीट दी है, जहां से यह अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है। जौनपुर और सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट दी है। पार्टी की नेता अनुप्रिया पटेल केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री भी थीं और वह मिर्जापुर से लगातार दूसरी बार सांसद हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार में अपना दल के नेता जय प्रताप सिंह जैकी मंत्री भी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static