सत्ता के नशे में डूबे BJP विधायक! कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, माफी मांगने की बजाय 4000 की वसूली पर हुए अमादा, बोले- ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं..
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 07:06 PM (IST)
पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत जिले से एक अजीबोगरीब घटना प्रकाश में आई है। जिले की पूरनपुर विधानसभा सीट से विधायक बाबूराम पासवान की गाड़ी से एक ई-रिक्शा टकरा गया। सत्ता के नशे में डूबे विधायक साहब को इस मामूली बात पर इतना गुस्सा आया कि वह चालक से 4000 रुपये की वसूली पर अमादा हो गए। चालक ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि मैं तो गरीब हूं साहब, कहां से दूंगा… तो पासवान ने कहा कि शीशा तोड़ दिया है। पता है कितना महंगा आता है। पैसा तो देना पड़ेगा। धीरे-धीरे मामूली हादसा हंगामे में तब्दील हो गया। अंत में पुलिस ने मामले में एंट्री करते हुए हंगामा शांत कराया।
विधायक की कार का टूटा इंडिकेटर
पूरा मामला शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र स्थित आसाम हाईवे तिकुनिया चौराहे का है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शाम करीब 6.30 बजे लखीमपुर खीरी निवासी छत्रपाल अपना ई-रिक्शा लेकर तिकुनिया चौराहे पर खड़े थे। तभी तेज रफ्तार में आ रही बीजेपी विधायक की स्कॉर्पियो ई-रिक्शा से टकरा गई। जिससे विधायक की कार का इंडिकेटर टूट गया। इसके बाद ड्राइवर ने कार रोक दी। फिर क्या था विधायक ई-रिक्शा चालक पर अपना गुस्सा उतारते हुए उससे 4000 का जुर्माना मांगने लगे।
चालक के सपोर्ट में आई भीड़
चालक ने अपनी सफाई में कहा कि इस घटना में उसकी कोई गलती नहीं है। इस पर बाबूराम पासवान गुस्से से आगबबूला हो गए। उन्होंने चालक को धमकाना शुरू कर दिया। हंगामा देख आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। विधायक के न मानने पर भीड़ ने विरोध करना शुरू कर दिया। ई-रिक्शा चालक को छोड़ने का आग्रह किया, लेकिन विधायक साहब नहीं माने। फिर लोगों ने विधायक के रवैये का विरोध करते हुए हंगामा कर डाला।
'ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनका कोई मतलब नहीं.....'
हंगामा बढ़ता देख विधायक जी मौके से चले गए। मामले की जानकारी पर खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। इस घटना के बाद बीजेपी विधायक की चौतरफा आलोचना हो रही है। वहीं लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो पर बाबूराम पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनका कोई मतलब नहीं है। वहीं इस पूरे मामले पर वरिष्ठ उप-निरीक्षक का कहना है कि विधायक की कार में पीछे से ई-रिक्शा ने टक्कर मारी थी। विधायक द्वारा ई-रिक्शा चालक से रुपये मांगने वाली बात पूरी तरह गलत है। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद विधायक वहां से गए थे।

