अस्पताल की दुर्व्यवस्था देख भड़के बीजेपी विधायक, लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 12:25 PM (IST)

महराजगंज (मार्तण्ड गुप्ता): यूपी के महाराजगंज में  सिसवा विधानसभा के भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल सरकारी अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सकों की न मौजूदगी से कड़ी नाराजगी जताई।  इस दौरान नाराज विधायक मौके पर ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को फोन मिलाकर लापरवाह डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ विधायक की डिप्टी सीएम से शिकायत और विधायक की कार्यशैली को लेकर पूरे जनपद में चर्चा बनी हुई है।

आप को बता दें कि सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां मारपीट के एक मामले में घायल भाजपा कार्यकर्ता लालमणि को देखने शनिवार की रात विधायक प्रेम सागर पटेल अस्पताल पहुंचे थे। उनका आरोप है कि मौके पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे और न ही फार्मासिस्ट। इसके बाद वह भड़क उठे और मौके से ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को फोन मिलाकर स्पीकर पर बात करने लगे और लापरवाह डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों की जमकर शिकायत की।

वहीं डिप्टी सीएम ने भी फोन पर लापरवाह अस्पताल कर्मियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की। विधायक ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक बिना भेदभाव के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। लापरवाह अस्पताल कर्मियों के खिलाफ डिप्टी सीएम ने कठोर कार्रवाई की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static