BJP MLA का आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, विधायक बोले- विरोधियों की चाल
punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 06:49 PM (IST)

सीतापुर: जिले की बिसवां विधानसभा से बीजेपी विधायक महेंद्र यादव की आपत्तिजनक तस्वीर और व्हाट्सप्प चैट सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। जिसे लेकर प्रदेश में राजनीति गर्म हो गई है। हालांकि इस मामले में विधायक ने बताया कि जनता के बीच मेरी लोकप्रियता से विरोधी घबरा गए है। जिससे हमारे खिलाफ साजिश की है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत करेंगे। पुलिस के मुताबिक अभी तक इस मामले में कोई तहरी नहीं मिली है। तहरीत मिलते ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।