BJP विधायक शशांक त्रिवेदी की सामने आई दबंगई, SDM को फोन पर जूते मारने की दी धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 03:19 PM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की महोली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी की दबंगई सामने आई है। उन्होंने एसडीएम को जूते मारने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने उन पर अवैध तरीके से धन उगाई का भी आरोप लगाया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में एक ग्राम पंचायत भवन का निर्माण किए जाने का आदेश दिया है। इसी क्रम में एक जमीन का निरीक्षण करने के लिए  एसडीएम समेत लेखपाल भी गए थे। परंतु खाली जमीन पर पर अवैध तरीके से  टीन शेड से बना कर कब्जा किया गया था। जिसे  एसडीएम की मौजूदगी में गिरा दिया गया। जिससे नाराज विधायक ने वहां पर अपनी मौजूदगी में पुनः निमार्ण करा दिया। विधायक का आरोप है कि निर्माण सही था परंतु उसे जबरन गिरा दिया गया।
PunjabKesari
वहीं इस मामले में एसडीएम महोली पंकज प्रकाश राठौर ने इस कार्रवाई को जायज बताया है। उन्होंने बताया कि पखेड़िया गांव में पंचायत भवन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। गाटा संख्या 83 में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा वहां पर पशु बाड़ा बनाया गया था। व्यक्ति के लिए गांव में दूसरी जगह लेखपाल और कानूनगो के द्वारा चिन्हित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि व्यक्ति से कई बार उस जमीन को खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात की गई उसके बावजूद भी वह हटाने को तैयार नहीं था। इस पर मजबूर उस पर कार्रवाई की गई। उन्होंने विधायक द्वारा एफआईआर दर्ज करने के मामले पर कहा कि मैं एक पब्लिक आफिसर हूं। मैं मान सकता हूं की उनकी भावनाएं आहत हुई होंगी। परंतु मेरे द्वारा जो कार्रवाई की गई है वह बिल्कुल जायज है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static