BJP-MLA वीर विक्रम सिंह की गाड़ी पर हमला, टायर में घुसेड़ी गर्म सरिया; सुरक्षा पर उठे सवाल

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 09:06 PM (IST)

Shahjahanpur News, (नंदलाल): यूपी के शाहजहांपुर में भाजपा विधायक वीर विक्रम प्रिंस की गाड़ी पर हमला हुआ है। यहां उनकी गाड़ी में किसी ने सरिया घुसेड़ कर टायर को फाड़ने की कोशिश की। घटना के बाद पुलिस महकने में हड़कंप मच गया। भाजपा विधायक अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। फिलहाल उन्होंने अपने सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं।
PunjabKesari
बता दें कि घटना थाना जैतीपुर क्षेत्र के नवादा गांव की है। जहां कटरा बीजेपी से विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वह जैसे ही अपनी गाड़ियों में वापस जाने लगे तभी किसी ने उनकी गाड़ी के अगले टायर में गर्म सरिया घुसेड़ दी और टायर फाड़ने की कोशिश की। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गया। खास बात यह रही कि कार्यक्रम में भारी सुरक्षा बल मौजूद था। लेकिन इन सब के बावजूद भाजपा विधायक की गाड़ी के साथ घटना हुई है।
PunjabKesari
भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। वीर विक्रम सिंह कटरा से भाजपा विधायक है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस पहुंच गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। यहां भाजपा विधायक की पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static