BJP सांसद ने की पंचायत चुनाव टालने की मांग, कहा- जीवन जरूरी है इलेक्शन नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 09:09 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। लिहाजा बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे साथ ही मौत के मुंह में समा जा रहे हैं। इस बाबत मोहनलाल गंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर ने पंचायत चुनाव को कुछ समय के लिए टालने की मांग की है।

बता दें कि कौशल किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि निर्वाचन आयोग से मेरी अपील है कि लखनऊ में कोरोना कंट्रोल से बाहर है। लखनऊ में कई हजार परिवार करोना की चपेट में बुरी तरह बर्बाद हो रहे हैं। श्मशान घाटों पर लाशों के ढेर लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव जरूरी नहीं है लेकिन लोगों की जान बचाना जरूरी है। इसलिए निर्वाचन आयोग को तत्काल संज्ञान में लेकर पंचायत के चुनाव को लखनऊ में निर्धारित मतदान की तिथि से एक महीना आगे बढ़ा देना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static