कोरोना की चपेट में आईं BJP सांसद मेनका गांधी, दिल्ली स्थित आवास में हुई क्वारंटीन

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 06:34 PM (IST)

सुल्तानपुरः कोरोना वायरस लगातार उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसे में अब सुलतानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके चलते मेनका दिल्ली स्थित आवास में क्वारंटीन हो गई हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए थे, वे अपनी कोरोना जांच करा लें।

मंगलवार को हुए एंटीजन टेस्ट में मेनका गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सांसद के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने फोन पर उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। बता दें कि बीजेपी सांसद महीने में कम से कम एक दो बार जिले के दौरे पर रहती हैं, मेनका जिले में लगातार विकास कार्य कराने को लेकर हमेशा तत्पर रहती हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने सुल्तानपुर वासियों के लिए जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू करवाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static