भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कोर्ट में किया सरेंडर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 06:35 PM (IST)

मेरठः मेरठ के सांसद व भाजपा नेता राजेन्द्र अग्रवाल ने विशेष न्यायधीश पंकज मिश्रा की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सांसद पर समर्थकों संग प्रशासन से सभा की अनुमति नहीं मिलने व निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद नारेबाजी करने का आरोप है।

बता दें कि मामला मेरठ के नौचंदी थाने की है। जहां सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, सोमेन्द्र तोमर सहित अन्य नेता सभा कर रहे थे। प्रशासन से सभा की अनुमति नहीं थी। निषेधाज्ञा को लागू होने के बावजूद वह नारेबाजी कर रहे थे। एसओ अलका सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एसओ अलका सिंह ने  कानून और आचार संहिता के उल्लंघन की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। एक अन्य मामला मेरठ रेलवे स्टेशन का है। आरोप है कि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ ट्रेन रोक कर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static