जहर का खेल या रिश्ते की साजिश?—लेडी हेड कॉन्स्टेबल सरोज की मौत के 3 महीने बाद पति अष्टभुज का सरेंडर, फॉरेंसिक रिपोर्ट ने खोल दिया काला सच!

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 12:38 PM (IST)

Gorakhpur News: गोरखपुर सीआईडी में तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल सरोज यादव की संदिग्ध मौत के केस में बड़ा मोड़ आया है। उनकी मौत के लगभग 3 महीने बाद उनके पति और यूपी पुलिस के सिपाही अष्टभुज कुमार यादव ने शनिवार को अदालत में सरेंडर कर दिया। घटना के बाद से वह फरार था और शाहपुर पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।

कैसे हुई थी सरोज की मौत?
27 फरवरी की रात सरोज यादव की अचानक मौत हो गई थी। शुरुआत में इसे सामान्य मौत बताया गया था। लेकिन जब पोस्टमार्टम में कारण पता नहीं चला, तो विसरा जांच कराई गई। अगस्त में आई फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ कि सरोज की मौत एल्युमीनियम फॉस्फाइड जहर से हुई थी। यह रिपोर्ट आते ही मामला संदिग्ध से सीधे हत्या में बदल गया।

पति, ससुर–सास पर हत्या का केस दर्ज
फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद सरोज के पिता हरीलाल यादव ने शाहपुर थाने में रिपोर्ट दी। इसके बाद पुलिस ने— पति अष्टभुज, सास, ससुर पर हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया।

पति के अवैध संबंध और घरेलू विवाद का आरोप
सरोज के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अष्टभुज की खलीलाबाद में पोस्टिंग के दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल से अवैध संबंध थे। जब सरोज इसका विरोध करती थी, तो वह उसे मारता-पीटता था। आरोप यह भी है कि उसने अपने माता-पिता के साथ मिलकर साजिश के तहत जहर देकर सरोज की हत्या की, ताकि वह दूसरी महिला से संबंध रख सके और आर्थिक फायदा ले सके।

पैसों और इंश्योरेंस पर भी शक
पीड़ित परिवार के अनुसार शादी के बाद दामाद ने सरोज के नाम कई बड़े वित्तीय काम किए 50 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस, 41 लाख का संयुक्त बैंक लोन, दूसरे बैंक से 20 लाख का कर्ज। परिजनों का आरोप है कि सरोज की मौत के बाद अष्टभुज ने इंश्योरेंस रकम निकालने की कोशिश भी की, जिससे शक और गहरा गया। सरोज और अष्टभुज की शादी 11 दिसंबर 2013 को हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं— अनमोल (9 साल), अक्षरा (6 साल)।

मौत वाली रात क्या हुआ था?
परिवार ने बताया कि 27 फरवरी की रात अष्टभुज ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर सरोज को जहर दिया। 28 फरवरी रात 1:36 बजे फोन करके परिवार को बताया गया कि सरोज की तबीयत खराब हो गई है। परिवार का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर गुमराह किया गया। विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने केस में हत्या की धारा जोड़ दी।

सरेंडर के बाद अब आगे क्या?
शाहपुर थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि आरोपी अष्टभुज ने अदालत में सरेंडर किया है। पुलिस उसकी रिमांड की तैयारी कर रही है, ताकि पूछताछ करके असल वजह और पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके। मामला बेहद संवेदनशील है, इसलिए पुलिस तेजी से आगे की कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static