भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया दोषी करार, MP/MLA कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 05:21 PM (IST)

आगरा/इटावा: आगरा में विवि के खंदारी परिसर निवासी इटावा से बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया को MP/MLA कोर्ट ने दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है। सांसद के खिलाफ साकेत मॉल में टोरेंट कंपनी के ऑफिस, मॉल में स्थित ऑफिस में हंगामा और तोड़फोड़ के मामले में सांसद राम शंकर कठेरिया पर 2011 में पुलिस ने केस दर्ज किया था।
आरोप है कि 2011 में सांसद राम शंकर कठेरिया ने लोगों के साथ मिलकर साकेत मॉल में टोरंट के कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। जमकर बवाल हुआ था। इस मामले में सांसद राम शंकर कठेरिया सहित अन्य पर मारपीट, धमकी देने के साथ ही अन्य धाराओं में थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया था। अब उनकी संसद सदस्यता भी जा सकती है।
गौरतलब है कि डॉ. रामशंकर कठेरिया एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हैं। वे भारत की सत्रहवीं लोकसभा के सांसद हैं। 2011 के चुनावों में वे उत्तर प्रदेश की इटावा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए इससे पूर्व 2009 और 2014 में आगरा से सांसद रह चुके हैं।