BJP सांसद ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पढ़े कसीदे, अखिलेश बोले- अनुपयोगी'' जी ने नहीं, हमने बनवाया
punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 12:39 PM (IST)

लखनऊ: यूपी में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच ट्विटर पर जंग तेज हो गई है। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाने का श्रेय दिया है। इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जवाब दिया है।
चिराग तले अंधेरा तो सुना था…भाजपाइयों के अज्ञान को देखकर तो ये कहा जा सकता है कि ‘सूर्या’ मतलब सूर्य तले अंधेरा है।जिस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की तारीफ़ के पुल ये बाँध रहे हैं, इन्हें मालूम होना चाहिए वो अनुपयोगी जी ने नहीं हमने बनवाया था।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 17, 2022
देखना कहीं ये भी तो उद्घाटन नहीं कर गये। pic.twitter.com/kyeEL9KniN
तेजस्वी सूर्या के ट्वीट का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चिराग तले अंधेरा तो सुना था। भाजपाइयों के अज्ञान को देखकर तो ये कहा जा सकता है कि ‘सूर्या’ मतलब सूर्य तले अंधेरा है। जिस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तारीफ के पुल ये बांध रहे हैं, इन्हें मालूम होना चाहिए वो अनुपयोगी जी ने नहीं, हमने बनवाया था। देखना कहीं ये भी तो उद्घाटन नहीं कर गये।
उत्तर प्रदेश में स्वीकृत एक्सप्रेसवे की लंबाई
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) February 17, 2022
-> 1947 से 2017 तक - 467km
-> योगी जी के CM बनने के बाद - 1321 km
यही तो है योगी जी का #ExpresswayPradesh!#UPYOGIhaiYogi https://t.co/0CogQ1E1Nt
बता दें कि तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को ट्विटर पर समाजवादी पार्टी के शासन में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का एक वीडियो शेयर कर लिखा था कि योगी जी के एक्सप्रेसवे प्रदेश में लखनऊ से कन्नौज तक। साथ ही यूपी योगी है योगी हैजटैग शेयर किया था।