अपनी ही सरकार पर फिर हमलावर हुए BJP-MP वरुण गांधी, कहा- देश से बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार समाप्त होने तक संघर्ष जारी रहेगा

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 08:04 AM (IST)

पीलीभीत: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते हुए रविवार को कहा कि जब तक इस देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई खत्म नहीं होगी तब तक वह इनके खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे।

पीलीभीत से सांसद गांधी ने कांशीराम बारात घर में आयोजित एक जन संवाद कार्यक्रम में अपनी ही पार्टी को निशाने पर लेते हुए महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया। भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘जब तक इस देश में बेरोजगारी खत्म नहीं होगी, जब तक आपके बच्चों को भरपूर काम नहीं मिलेगा, तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा और हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे।'' गांधी ने कहा, ‘‘हम अपने पूर्वजों की कुर्बानियां बेकार नहीं जाने देंगे। अब समय आ गया है कि लोग बढ़ती मंहगाई, महंगे इलाज, बच्चों की लगातार बढ़ती स्कूल की फीस जैसी बुनियादी समस्याओं, अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।''

उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे हिंदुस्तान के लिए काम कर रहे हैं जिसमें बच्चों और नौजवानों की इज्जत हो और जहां किसी को किसी के सामने सिर न झुकाना पड़े, किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े। सांसद वरुण गांधी ने अपने एक दिवसीय पीलीभीत दौरे के दौरान पुरनपुर में आठ करोड़ रुपये की लागत से बने ‘इंडोर स्पोर्ट्स हॉल' का फीता काटकर उद्घाटन किया। बाद में उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों के साथ बैठक कर विभिन्न मामलों पर संवाद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static