21 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएंगे  BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 08:27 PM (IST)

लखनऊ:  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 21 जनवरी को दो दिवसीय प्रवास पर राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश मुख्‍यालय से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार जगत प्रकाश नड्डा 21 व 22 जनवरी को लखनऊ में रहेंगे।

बता दें कि नड्डा प्रवास के दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों, अवध व कानपुर क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों, अवध व कानपुर क्षेत्र के सांसदों व विधायकों तथा सोशल मीडिया का काम देख रहे लोगों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। नड्डा राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रबुद्ध  नागरिक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static