“किसानों के हितैषी नहीं टिकैत”- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किसान नेता पर बोला हमला
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 05:18 PM (IST)
बागपत: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बड़ौत में किसान नेता राकेश टिकैत पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत अब न तो सक्रिय किसान नेता बचे हैं और न ही चुनावी राजनीति में कोई भूमिका निभा रहे हैं। वे केवल विपक्ष के हाथों की कठपुतली बन गए हैं और किसानों के हित में नहीं, बल्कि विरोध की राजनीति कर रहे हैं। भूपेंद्र चौधरी बड़ौत में राज्य मंत्री केपी मलिक के भाई रविंद्र मलिक के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे। उनके साथ राज्यमंत्री दिनेश खटीक भी मौजूद रहे। दोनों ने परिवार को सांत्वना दी।
पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि “वंदे मातरम केवल राष्ट्रीय गीत नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की आत्मा है।” उन्होंने बताया कि योग्य मतदाताओं को अब SIR पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के हित में कार्य कर रही है। “पहली सरकारें अपराधियों को संरक्षण देती थीं, जबकि आज अपराधियों का सफाया हो रहा है। विकास हर क्षेत्र में दिख रहा है,” उन्होंने कहा। इस मौके पर सुधीर मान, पुष्पेंद्र तोमर, रविंद्र आर्य और पवन शर्मा सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर, किसान नेता और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बागपत के मवीकलां गांव में एक शादी समारोह के दौरान सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को आगामी चुनावों से पहले गन्ने का मूल्य 50 रुपये प्रति क्विंटल और बढ़ाना चाहिए।उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के बकाया भुगतान में तेजी लाई जाए और यमुना नदी की बाढ़ से प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए। साथ ही टिकैत ने ऊर्जा निगम के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने चुनावी वादों को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए, न कि केवल घोषणाओं तक सीमित रहना चाहिए।

