मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अखिलेश का बड़ा दावा, कहा-  भाजपा सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 01:35 PM (IST)

लखनऊ: सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी दिल्ली की सभी सीटें हारने वाली है। 

यह भी पढ़ें:- अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को सता रहा पति की मौत का डर, सीएम योगी को लिखा पत्र

अखिलेश यादव ने कहा, "दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लानेवाले मनीष सिसोदिया जी को गिरफ़्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि भाजपा शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के ख़िलाफ़ भी है। दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सातों सीटें हराकर देगी।"

 

सपा प्रमुख ने कहा, "मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है, इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुक़दमों में फँसा रही है, लेकिन संघर्षशील लोग जेल जाने से नहीं डरते। सच को भला कब तक गिरफ़्तार रखा जा सकता है।"

यह भी पढ़ें:- अखिलेश बोले- मैंने टॉप 10 माफियाओं की मांगी सूची, पीछे क्यों हट रही है सरकार?
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static