ISI के हैंडलर से संपर्क के लिए इस्तेमाल करता था बिना सिम का मोबाइल, पूछताछ में BKI आतंकी लाजर मसीह ने किए कई बड़े खुलासे

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 02:36 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से गिरफ्तार बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लाजर मसीह ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। लाजर मसीह ने बताया कि वह सर्विलांस से बचने के लिए बिना सिम कार्ड वाले मोबाइल का इस्तेमाल करता था। जब भी उसे पुर्तगाल और पाकिस्तान में बैठे ISI के हैंडलर से बात करनी होती, तो वह किसी से वाई-फाई मांगकर इंटरनेट का इस्तेमाल करता था। लाजर Signal App के माध्यम से केवल नेट कॉलिंग करता था ताकि उसकी पहचान छिपी रहे।

बड़ी मात्रा में हथियार और ग्रेनेड बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, लाजर मसीह से 3 हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। इनमें से एक ग्रेनेड पाकिस्तान का और 2 ग्रेनेड चीन के बने हुए थे। लाजर मसीह इस काबिल भी था कि वह ग्रेनेड की इंटेंसिटी बढ़ाकर और खतरनाक बना सकता था। महाकुंभ मेले में आतंकी हमले की योजना बनाने के लिए वह तीन बार कौशांबी से प्रयागराज भी गया था, लेकिन हमला सफल नहीं हो पाया। बाद में लाजर ने बसंत पंचमी के दिन पैदल श्रद्धालुओं पर हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन वहां भारी भीड़ और पुलिसकर्मियों को देखकर वह हमला करने से डर गया और योजना को रद्द कर दिया।

जेल में रहते हुए ऑपरेट करता था ड्रग्स और हथियार का सिंडीकेट
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि लाजर मसीह को अमृतसर की जेल में रहते हुए ड्रग्स और हथियार भेजने का काम सौंपा गया था। जेल में रहते हुए वह ड्रग्स के एक बड़े सिंडीकेट को ऑपरेट कर रहा था। ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से करोड़ों रुपये की ड्रग्स और असलहे भेजे जाते थे। एक किलो हीरोइन के साथ एक ग्लॉक पिस्टल मुफ्त में भेजी जाती थी।

BKI के जर्मनी में बैठे आतंकियों से था संपर्क
लाजर मसीह के बारे में यह भी पता चला है कि वह जर्मनी में बैठे BKI आतंकियों के लिए एक बड़ा हैंडलर था। वह कुंभ मेले पर हमले की सारी योजना और निर्देश पुर्तगाल और अमेरिका में बैठे खालिस्तानी मॉड्यूल से प्राप्त करता था।

भागने की योजना थी, लेकिन खुफिया एजेंसियों ने पकड़ लिया
लाजर मसीह को अपनी गिरफ्तारी से एक दिन पहले कौशांबी के कोखराज से भागने की योजना थी और वह तराई के किसी जिले में शरण लेने वाला था। हालांकि, इससे पहले ही खुफिया एजेंसियों को उसकी योजना के बारे में जानकारी मिल गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ लगातार जारी
वर्तमान में लाजर मसीह से यूपी एसटीएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और उसकी गिरफ्तारी से आतंकवादी गतिविधियों के कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static