लजर मसीह का हैरान करने वाला राज: जंगल में सुरंग बनाकर छिपता था आतंकी! मिले कुछ चौंकाने वाले सुराग
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 09:25 AM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के कोखराज क्षेत्र में खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह की गिरफ्तारी के बाद अब एक सुरंग की खोज ने इलाके में हलचल मचा दी है। स्थानीय लोग यह दावा कर रहे हैं कि लजर मसीह ने इसी सुरंग में अपना ठिकाना बना रखा था। बीते गुरुवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सकाढ़ा डायवर्जन प्वाइंट के पास से लजर मसीह को गिरफ्तार किया था।
सुरंग और स्थानीय लोगों की चर्चा
मिली जानकारी के मुताबिक, लजर मसीह की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग यह कह रहे हैं कि आतंकी इस जंगल में अक्सर आता-जाता था और कभी-कभी यहां क्रिकेट भी खेलता था। ग्रामीणों के अनुसार, रात के समय कार से लजर मसीह के लिए खाने-पीने का सामान लाया जाता था। सुरंग के पास मिलने वाले खाने के बर्तनों और शराब की बोतलें इस बात का संकेत देती हैं कि लजर मसीह ने इस जगह का उपयोग लंबे समय तक किया था। वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने सुरंग की जानकारी देने से इनकार किया है।
सुरंग की जानकारी
बताया जा रहा है कि सुरंग नाले के अंदर बनी हुई है और इसकी लंबाई लगभग 5 मीटर बताई जा रही है। सीओ सिराथू, अवधेश विश्वकर्मा के अनुसार, लजर मसीह की गिरफ्तारी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने की थी, लेकिन सुरंग के बारे में पुलिस का कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। मामले की जांच जारी है।
लजर मसीह का आस्ट्रेलिया से कनेक्शन
लजर मसीह के आस्ट्रेलिया से भी संबंध थे। उसने सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करके अपने आका से चैट और इंटरनेट कॉल्स की थीं। एसटीएफ को लजर मसीह के पास से एक मोबाइल फोन मिला, जिससे इस बात का खुलासा हुआ। मोबाइल में सिग्नल ऐप इंस्टॉल किया गया था और इसमें एक अकाउंट का नंबर 43-68120175446 था, जो आस्ट्रेलिया का कोड था। इसके अलावा, एक अन्य चैट अकाउंट नंबर भी मिला। एसटीएफ ने लजर मसीह के मोबाइल को अब फारेंसिक लैब भेजने की तैयारी की है, ताकि यह पता चल सके कि पिस्टल से गोली कब चली। इसके अलावा, आतंकी के पास से बरामद विदेशी पिस्टल, कारतूस और कपड़ों को भी एफएसएल लैब भेजा जाएगा।
आतंकी की गतिविधियों की जांच जारी
आतंकी लजर मसीह के छिपे रहने के ठिकानों के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस होटल और ढाबों की फुटेज और अभिलेख भी खंगाल रही है। साथ ही, कौशांबी में कुछ समय तक लजर मसीह के छिपे होने के तथ्यों की भी जांच की जा रही है। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है, और अब सुरंग और लजर मसीह के आस्ट्रेलिया से संबंधों की जांच की जा रही है।