Ayodhya News: भाकियू ने खड़ा किया नया बखेड़ा, ‘अयोध्या से बिहारी साधुओं को निकालने की उठाई मांग’
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 03:08 PM (IST)

Ayodhya News (संजीव आजाद): भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) व खाप पंचायतों (Khap Panchayats) ने महिला पहलवानों (Women Wrestlers) के समर्थन (Support) में दिल्ली (Delhi) में बड़े आंदोलन (Big movement) की घोषणा कर सरकार की परेशानी बढ़ा रखी है। ऐसे में अयोध्या (Ayodhya) से बिहारी साधु-संतों (Bihari saints) को अयोध्या से बाहर निकाल कर स्थानीय ब्राह्मणों को मंदिरों (Temple) की कमान सौंपने की मांग करके भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम शर्मा ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
आचार्य परमहंस ने भारतीय किसान यूनियन को लेकर की अभद्र टिप्पणी
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन अयोध्या की तपस्वी छावनी के साधु आचार्य परमहंस के उस बयान पर भड़की है जिसमें परमहंस ने भारतीय किसान यूनियन को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। भाकियू ने परमहंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। किन्तु प्रशासन ने एफआईआर नहीं दर्ज कराई है। जिसके विरोध में भाकियू 21 दिन से सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में धरना दे रही है। धरने के दौरान बिहारी साधुओं को अयोध्या से निकालने का बयान जारी किया गया है।
स्थानीय ब्राह्मणों व पुजारियों को सौंपी जाए मंदिरों की कमान: घनश्याम वर्मा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि जान बचाने के उद्देश्य से बाहर से भाग कर अयोध्या आए और साधु भेषधारण करने वाले व्यक्ति कभी संत नहीं हो सकते और न ही उनकी सोच देश व समाज के हित में होगी। बिहारी साधुओं को अयोध्या से बाहर करके जनपद के ब्राह्मणों व पुजारियों को मंदिरों की कमान सौंपी जानी चाहिए। वहीं भारतीय कियान यूनियन का प्रतिनिधमंडल अपनी मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में मुलाकात करने की भी बात कही है।