अमर शहीद लाला जगत नारायण की 42वीं पुण्यतिथि पर UP के कई जिलों में लगा रक्तदान कैंप, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 06:29 PM (IST)

सहारनपुर, (डॉ. रामकुमार पुंडीर): अमर शहीद और पंजाब केसरी ग्रुप के संस्थापक रहे लाला जगत नारायण की 42 वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में सहारनपुर में दिल्ली रोड पर स्थित श्री मां ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

PunjabKesari

सहारनपुर में हिमांशु पुंडीर, रोहित कुमार, शिवम सोनी, आनंद चौधरी, मंगल कुमार, दीपांशु गुप्ता, आदित्य गुर्जर, रजत कुमार, शमीम अहमद, डा राव इमरान खान, सहित 46 लोगों ने रक्तदान किया।

PunjabKesari

इस दौरन उन्होंने पंजाब केसरी से बातचीत के दौरान कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। इस लिए हम रक्तदान कर रहे है। 

लाला जगत नारायण की पुण्यतिथि पर रक्तदान कैंप का आयोजन, साहिबाबाद में युवाओं ने किया रक्तदान

PunjabKesari
साहिबाबाद, (फारुख सिद्दीकी):
 अमर शहीद लाला जगत नारायण जी  (संस्थापक पंजाब केसरी समूह) की 42 वीं पुण्य स्मृति में शालीमार गार्डन के वर्तमान नर्सिंग होम के अंदर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया रक्तदान करने आए लोगों ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से  दूसरे व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सकता है।

वही ब्लड बैंक के  मौके पर एसीपी शालीमार गार्डन ने कहा कि आज पंजाब केसरी के संस्थापक लाला जगत नारायण जी की 42 वी  पुण्यतिथि पर  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया रक्तदान करते समय मुख्य अतिथि के रूप में आए एसीपी शालीमार गार्डन भाजपा महामंत्री पप्पू पहलवान भाजपा पार्षद यशपाल  पहलवान ने लोगों से कहा की रिक्त दान करना जरूरी है।  हम अपना रक्त देंगे दूसरों की जान बचा सकते हैं वहीं इस मौके पर वर्तमान हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर मयंक जैन ने मुख्य अतिथि को ट्रॉफी और बुके देकर  सम्मानित किया और कहा अमर  शहीद लाला जगत जी की 42 की पुण्यतिथि को शत-शत नमन  किया।

अमर शहीद लाला जगत नारायण की 42 वीं पुण्य तिथि पर आगरा में लगा रक्तदान कैंप, युवाओं ने किया रक्तदान
PunjabKesari
आगरा, (मनवेनद्र): अमर शहीद लाला जगत नारायण (संस्थापक पंजाब केसरी समूह) की 42 वीं पुण्य स्मृति में नेहरू नगर मोड़ स्थित आगरा चेरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया रक्तदान करने आए लोगों ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से  दूसरे व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सकता है। वही ब्लड बैंक के संचालक इन्द्रेश चौधरी ने कहा कि आज पंजाब केसरी के संस्थापक लाला जगत नारायण जी की 42 की पुण्यतिथि पर  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।

पंजाब केसरी समूह के संस्थापक लाला जगत नारायण की 42 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 49 लोगों ने किया रक्तदान
PunjabKesari
रामपुर, (रविशंकर ):
जिले में अमर शहीद लाला जगत नारायण (संस्थापक पंजाब केसरी समूह) की 42 वी पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें लोगों ने क्षेत्रीय युवाओं द्वारा रक्तदान किया। रक्तदान करने आए लोगों ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से दूसरे व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सकता है। ब्लड डोनेट कैंप का टांडा नगर के श्री उदासीन आश्रम पर कैंप लगाकर आयोजन किया गया जिसमें लगातार युवाओं द्वारा ब्लड डोनेट किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू विद्यार्थी परिषद की ओर से भी ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया जहां विद्यार्थी परिषद के सदस्य द्वारा ब्लड डोनेट किया गया।

रक्त दान 46 लोगों ने किया (1) गौरव रुहेला पुत्र रामकिशोर रुहेला, (2) आदित्य पुत्र दिनेश पाल सिंह (3) विवेक चौहान पुत्र  सतपाल सिंह चौहान, (4) राजू सैनी पुत्र  नाथू सिंह, (5)  हिरालाल पुत्र  खामानी राम (6)  मुकेश सैनी पुत्र  लोक नारायण सैनी, (7)  प्रखर सक्सैना पुत्र संजय सक्सेना (8)  मयंक वर्मा पुत्र राजीव वर्मा (9)  दिव्यांशु शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा (10) राजेंद्र सिंह पुत्र  लेखराज सैनी,(11) सत्यम सिंह पुत्र समर पाल सिंह (12) नमन गुप्ता पुत्र अनुरेंद्र गुप्ता (13)  तुषार गुप्ता पुत्र  प्रदीप गुप्ता, (14)  रोविन तोमर पुत्र  जयप्रकाश तोमर (15) मोहित कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार (16) रवि शंकर पुत्र सत्य प्रकाश (17) गजेंद्र सिंह पुत्र करन सिंह (18) लक्ष्मण दिवाकर पुत्र रतन लाल दिवाकर (19) श्री मोनू रस्तोगी पुत्र छोटेलाल रस्तोगी (20) आदेश सैनी पुत्र राम अवतार सैनी, (21) अतुल सैनी पुत्र ओम प्रकाश सैनी (22) अमित सैनी पुत्र तेजराम सैनी (23) आशीष पाल पुत्र स्वर्गीय सुशील कुमार (24)  शिवम कश्यप पुत्र स्वर्गीय  रमेश कश्यप (25) श्री रविंद्र गुर्जर पुत्र श्री ऋषि पालउ (26)  धर्मेंद्र गुर्जर पुत्र  टीकम सिंह (27)  गौरव पुत्र शिवनाथ सिंह (28) सतीश सागर पुत्र अमर सिंह (29)  विनोद कुमार पुत्र डालचंद सिंह (30)  अर्पित पुत्र डोरी सिंह (31) पंकज पुत्र लाल सिंह (32) सुमित कुमार पुत्र मानसिंह (33)  मुकेश पुत्र महेंद्र सिंह (34)  संजीव पुत्र सतपाल सिंह (35) सुनील कुमार पुत्र  राकेश सिंह (36) मति शिवानी पुत्री मानसिंह (37)  शुभम सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह (38) शंभू पाल पुत्र शंकरपाल (39) अमन पुत्र  जयप्रकाश (40) आयुष पुत्र नरेश (41)  प्रशांत पाल पुत्र शंकर सिंह (42) सोनू पुत्र छोटे (43) रोहित सैनी पुत्रराम अवतार सैनी (44)  मोहित ठाकुर पुत्र ललता प्रसाद (45) लकी पुत्र दीनदयाल (46)  आशीष वर्मा पुत्र  रामावतार (47) राहुल पुत्र श्रीराम (48) सुभित पुत्र छेदा लाल (49) मोहित वर्मा पुत्र उमेश वर्मा अन्य लोगों ने रक्तदान किया। 

अमर शहीद लाला जगत नारायण की 42 वी पुण्य स्मृति में गोरखपुर में लगाया गया रक्तदान शिविर
PunjabKesari
गोरखपुर, (अभिषेक सिंह) :
अमर शहीद लाला जगत नारायण (संस्थापक पंजाब केसरी समूह) की 42 वीं पुण्य स्मृति में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसका शुभारंभ जिला अस्पताल के सीएमओ ने किया। जिसमें समाज के जागरूक लोगों ने मानव हित में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।  रक्तदान करने आए लोगों ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से  दूसरे व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सकता है।  

वहीं ब्लड बैंक के  मौके पर ब्लड बैंक इंचार्ज जय प्रकाश,,डॉक्टर राजेश कुमार ने कहा कि आज पंजाब केसरी के संस्थापक लाला जगत नारायण जी की 42 वीं  पुण्यतिथि पर  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया रक्तदान करते समय मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ आशुतोष दुबे शिक्षक दिग्विजय पटेल समेत आयोजन करता व पंजाब केसरी के ब्यूरो जी अभिषेक सिंह के साथ रक्तदान करने आए लोगों ने  कहा की रक्तदान करना जरूरी है हम अपना रक्त देंगे दूसरों की जान बचा सकते हैं वहीं इस मौके पर वर्तमान हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर मयंक जैन ने मुख्य अतिथि को ट्रॉफी और बुके देकर  सम्मानित किया साथ ही अमर  शहीद लाला जगत की 42 की पुण्यतिथि को शत-शत नमन किया।

अमर शहीद लाला जगत नारायण की 42 वीं पुण्यतिथि पर 17 लोगों ने किया रक्तदान, बारिश के बावजूद भी  ब्लड डोनेट के प्रति दिखा जोश

प्रयागराज, (सैयद रजा) :
आज पूरे पूरे देश में अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42 वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रयागराज में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। पंजाब केसरी और प्रिमरोज शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप में 17 लोगों ने ब्लड डोनेट किया और अमर शहीद लाला जगत नारायण जी को श्रद्धांजलि भी दी । ये कैंप इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन सिविल लाइंस मे आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रयागराज के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों ने अपना ब्लड डोनेट किया। प्रयागराज में सुबह से लगातार हो रही बारिश के बावजूद भी लोगों ने इस रक्तदान शिवा मेहता लिया और इतने कम के लिए आगे आए।

लोगों का कहना है कि रक्तदान से बड़ा महादान कुछ नहीं हो सकता इसलिए हर व्यक्ति को एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से किसी दूसरे व्यक्ति की जिंदगी बच सकती है। आज के इस मौके पर अमर शहीद लाला जगत नारायण जी को याद करते हुए सभी लोगो ने प्रण लिया की वह आगे कई अन्य लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करेंगे और इस शुभ कार्य को आगे बढ़ाएंगे ।डोनेट करने आए लोगों ने भी मुहिम की जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि आज की इस मुहिम से वह काफी जागरूक हुए हैं और हर 3 महीने के बाद वह दोबारा ब्लड डोनेट करेंगे क्योंकि इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है।

अमर शहीद लाला जगत नारायण की 42वीं पुण्यतिथि रक्तदान कैंप का आयोजन, 25 लोगों ने किया रक्तदान
PunjabKesari
गोंडा, (ओम चंद्र शर्मा ):  
हर वर्ष की बात इस वर्ष भी गोंडा में अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 42वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें महिलाएं व पुरुषों ने पहुंचकर रक्तदान किया।
PunjabKesari
रक्तदान करने आए लोगों ने आम नागरिक से रक्तदान करने की अपील की। वही रक्तदान करने आए सभी लोगों का पंजाब केसरी ग्रुप की तरफ से मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

PunjabKesari

वही संबंध में जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शोएब इकबाल ने बताया कि पंजाब केसरी ग्रुप की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 20 से 25 लोगों ने पहुंच कर रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों के हौसले भी बढ़ाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static