CM Yogi के दौर से पहले यूपी के इस जिले में खूनी संघर्ष, दो समुदाय के बीच पथराव और फायरिंग, वजह कर देगी हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 11:41 AM (IST)

बरेली (जावेद खान) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली दौरे से एक दिन पहले दो समुदायों के बीच रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हो गया। ईद के मौके पर सोमवार देर शाम इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया अहमद नगर में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी। घटना इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ और फायरिंग की गई। इस दौरान घर में घुसकर फायरिंग की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदू युवक द्वारा मुस्लिम युवती को भगाने की थी रंजिश  
रंजिश का कारण एक हिंदू युवक एक मुस्लिम युवती को अपने साथ भगा ले गया था। इसी को लेकर दोनों समुदायों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया। स्थिति बिगड़ने पर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत हालात को काबू में करने का प्रयास किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। फिलहाल, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इलाके में तनाव का माहौल, पुलिस फोर्स तैनात 
मुख्यमंत्री के दौरे और ईद के त्यौहार के अवसर पर खूनी संघर्ष की घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है, जिसके चलते पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static