VIDEO: बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष: दो पक्षों के बीच जमकर हुई फायरिंग, दो की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 07:16 PM (IST)
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में देर रात बच्चों को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ…आलम ये रहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर गोलियां चलाई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई...मरने वालों में एक महिला भी शामिल है...वहीं, इस खूनी संघर्ष में हुए डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है...
दरअसल, ये पूरा मामला मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है...जहां मेहताब और इकबाल नाम के दो परोड़िसों में बच्चों के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई..और देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई...हालांकि जिस वक्त ये विवाद शुरू हुआ था... उस वक्त तो स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों ही पक्ष के लोगों को शांत करा दिया था...मगर, देर रात दोनों ही पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के ऊपर हमला करते हुए फायरिंग करने लगे...इस घटना में मेहराज और अफरोज नाम की महिला की मौत हो गई। वहीं, देर रात हुए दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया... आनन-फानन में भारी पुलिस बल और आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे...और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं, पुलिस के मुताबिक इस घटना में फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हैं...सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है..पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा कर रही है।