आपसी विवाद में खूनी खेल, भाई ने भाई की गोली मारकर की निर्मम हत्या

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 04:41 PM (IST)

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में उसका समय हड़कंप मच गया जब आपसी विवाद में दो सगे भाइयों के बीच गोली चल गई। गोली की आवाज सुन कर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला मैनपुरी जिले के  किशनी थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव की है। जहां किसी बात को लेकर दो सगे भाइयों उपदेश व रवनेश के बीच बीती रात्रि विवाद हो गया। उपदेश शराब के नशे में था इसी दौरान भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नशे में धुत भाई ने भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। मौके फरार भाई की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static