बेडशीट में लिपटे शव, पैरों में काला धागा… जौनपुर में नदी में 3 बच्चों की लाशें मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 01:05 AM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बेसो नदी में तीन छोटे बच्चों के शव मिले। यह घटना जौनपुर और आजमगढ़ जिले की सीमा पर स्थित सोंगर-भादो पुलिया के पास सामने आई। शवों की हालत और परिस्थितियों को देखकर पुलिस और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।
बनवासी समुदाय से ताल्लुक रखते मासूम
पुलिस के अनुसार, तीनों शव बेडशीट में लपेटे हुए थे, जिनमें पत्थर और बालू भरकर उन्हें नदी में बहा दिया गया था। मृतकों की पहचान 6 वर्षीय बच्ची, 4 वर्षीय लड़का और 2 वर्षीय बालक के रूप में हुई है। तीनों बच्चों के शरीर पर कपड़े नहीं थे और उनके पैरों में काला धागा बंधा हुआ था। स्थानीय प्रशासन और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान पता चला कि तीनों बच्चे आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और बनवासी समुदाय से ताल्लुक रखते थे।
डेंगू से मौत, परंपरा के अनुसार नदी में प्रवाहित करने का दावा
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि मृत बच्चों के परिवार वालों का कहना है कि बच्चों की मौत डेंगू से हुई थी और परंपरा के अनुसार शवों को नदी में प्रवाहित किया गया था। हालांकि, शवों को जिस तरह से लपेटकर बहाया गया, वह संदेह पैदा कर रहा है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और हर पहलू की जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर केस की जांच तेज कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।