Nikay Chunav: ईवीएम से चुनाव पर गरमाई सियासत, सपा सांसद बोले- EVM की जगह बैलेट से कराए जाएं निकाय चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 03:38 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में EVM से चुनाव कराने को लेकर सियासत गरमा गई है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सपा सांसद एसटी हसन ने EVM से चुनाव कराने को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि  जब अमेरिका का सबसे महफूज पेंटागन हैक हो सकता है मोबाइल हैक हो सकता है और अकाउंट हैक हो सकते हैं तो फिर ईवीएम को हैक करने में भला क्या परेशानी है। सपा सांसद ने कहा कि कोई भी विकसित देश ईवीएम से चुनाव नहीं कराता। जिन देशों ने इसे ईजाद किया, उन्होंने भी इसका इस्तेमाल बंद कर दिया। जर्मनी में ईवीएम से चुनाव कराने के खिलाफ बड़ा आंदोलन हुआ। लोग सड़कों पर उतर आए और आखिरकार वहां ईवीएम का इस्तेमाल बंद करना पड़ा। सांसद ने कहा कि आजकल हैकर्स सुरक्षित से सुरक्षित सिस्टम को हैक कर ले रहे हैं। ऐसे हालात में ईवीएम से चुनाव कराना कतई सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब विकसित देश जब ईवीएम का इस्तेमाल बंद कर चुके हैं तो फिर भारत की सरकार क्यों ईवीएम के इस्तेमाल की जिद पर अड़ी है। सरकार को चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट से कराने चाहिए। सांसद ने कहा कि अगर सरकार ईवीएम से ही चुनाव कराना चाहती है तो हर वोटर को मिले वीवीपैट की पर्ची हर ईवीएम के साथ वीवीपैट लगाई जाए। इसकी पर्ची हर वोटर को दी जाए। ताकि वोटर खुद चैक कर ले कि उसने जो बटन दबाया है, वोट उसी पार्टी या प्रत्याशी को गया है। इसके बाद इन पर्चियों को बूथ पर ही बैलेट बॉकस में जमा किया जाए और फिर जरूरत पड़ने पर इन पर्चियों की गिनती कराकर रिजल्ट को पारदर्शी बनाया जाए।

ये भी पढ़ें:- यूपी निकाय चुनाव पर बोलीं मायावती- EVM से नहीं बैलेट पेपर से कराए जाएं निकाय चुनाव
लखनऊ: निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि निकाय चुनाव बैलेट से कराए जाने चाहिए। ईवीएम से ना कराए जाएं। मायावती ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में हर स्तर पर अपना स्वार्थ साधने में लगी है। आरक्षण की जो व्यवस्था की गई है उससे दलित वर्ग सहमत नहीं हैं। गरीबों की योजनाओं में कटौती की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static