रिश्वतखोर चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार; एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों दबोचा
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 11:57 AM (IST)

बरेली: भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली ने एक चकबंदी लेखपाल 25,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अभियुक्त महावीर सिंह, पुत्र स्व. श्याम लाल, निवासी ग्राम जसरथपुर, थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद (वर्तमान पता: चन्द्रवटी वैन्केट हाल के सामने, गली नंबर-01, थाना सुभाष नगर, बरेली), वर्तमान में चकबंदी लेखपाल के पद पर कार्यरत था।
25,000 रुपये की मांगी थी रिश्वत
आरोपी को चार अप्रैल 2025 को समय लगभग 11:11 बजे दिन में ट्रैप टीम ने सहायक चकबंदी अधिकारी तृतीय कार्यालय गेट, सदर बरेली के सामने रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी ने कृषि भूमि का नामांतरण करवाने के एवज में अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता टंडन बाबू, निवासी थाना फरीदपुर, जनपद बरेली ने बताया था कि उनकी माता कलावती के निधन के बाद ग्राम गजनेरा की चक संख्या 128 की कृषि भूमि का नामांतरण करने के नाम पर चकबंदी लेखपाल महावीर सिंह और सहायक चकबंदी अधिकारी भूरे सिंह द्वारा 25,000 रुपये की प्रथम किश्त की मांग की गई थी।
टीम ने प्लेन बनाकर किया ट्रैप
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मंडल निर्देश पर बब्बन खान (प्रभारी निरीक्षक) नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम ने यह कार्रवाई कर आरोपी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त महावीर सिंह के विरुद्ध थाना कोतवाली, जनपद बरेली में विधिक कारर्वाई प्रारंभ कर दी गई है। वहीं, नामजद अभियुक्त सहायक चकबंदी अधिकारी भूरे सिंह के खिलाफ भी जांच जारी है।