हंसते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठा संभल हिंसा का आरोपी, हाथों में कोट लेकर नेताओं की तरह हिलाया हाथ
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 12:08 PM (IST)

Sambhal News: यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को SIT ने पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। खास बात ये है कि जब एडवोकेट जफर अली कोतवाली से निकले तो उन्होंने अपना कोट उतारकर हाथों में टांग रखा था। हसंते हुए पुलिस जीप पर चढ़े। नेताओं की तरह हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
इतना ही नहीं जब जफर अली कोर्ट से निकले और पुलिस के साथ गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो कई वकिलों को पुलिस की गाड़ी के पीछे भागते हुए देखा गया था। अब इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं, इस मामले को लेकर संभल कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में शाही जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली का बयान दर्ज करने के लिए उन्हें हिरासत में लिया है। लेकिन पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि अली से पूछताछ की जा रही है। पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी तथा कई पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 19 अन्य लोग घायल हो गए थे।