बैंक में चल रहा था रिश्वत का खेल; शाखा प्रबंधक समेत दो को रंगेहाथ दबोचा, 30 हजार की मांगी रिश्वत

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 09:14 AM (IST)

फरुर्खाबाद: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने फरुर्खाबाद जिले के मेरापुर थाना क्षेत्र में संकिसा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक समेत दो लोगों को 30 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई दोनों आरोपियों को लखनऊ सक्षम न्यायालय में पेश करने के लिए ले गई।

30 हजार रुपये की मांगी रिश्वत 
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को नौ सितंबर को शिकायत मिली थी कि ग्रामीण बैंक की शाखा संकिसा में केसीसी ऋण दो लाख 40 हजार से बढ़ाकर छह लाख रुपये करने के एवज में शाखा प्रबंधक ने शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।

रंगेहाथ किया गिरफ्तार 
शिकायतकर्ता छेदालाल, जो परम खिरिया थाना मेरापुर के निवासी हैं। सीबीआई ने अपने यहां एक मुकदमा दर्ज कर शाखा प्रबंधक नारायण सिंह सोलंकी और एक निजी व्यक्ति चंदन बैंक मित्र को  रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को सीबीआई लखनऊ के सक्षम न्यायालय में पेश करने के लिए ले गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static