राहुल गांधी के बयान से पाकिस्तान होता है खुश, स्वामी प्रसाद को भौंकने दीजिए सेना ने अच्छा काम किया: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले - बृजभूषण
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 03:46 PM (IST)

गोंडा: भाजपा के पूर्व सांसद और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को सुल्तानपुर में एक कार्यक्रम में कई तीखे बयान दिए। स्वामी प्रसाद मौर्य और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और सेना अपने फैसले सोच-समझकर लेती है और ऐसे नेताओं के बयानों का कोई मतलब नहीं है। बृजभूषण शरण सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के “ऑपरेशन सिंदूर” और “पीएम फेल” वाले बयान पर कहा, “उन्हें भौंकने दीजिए, सरकार और सेना का जवाब सही समय पर मिलेगा। ऐसे लोगों के बयान का कोई असर नहीं पड़ता।”
कुश्ती महाकुंभ का ऐलान
अपने पैतृक निवास पर लोगों से मुलाकात के दौरान बृजभूषण ने बताया कि आगामी कुश्ती महाकुंभ में 25 राज्यों के 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। विजेता खिलाड़ी वियतनाम में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कुश्ती पर से संकट के बादल हट चुके हैं और सभी प्रतियोगिताएं समय पर हो रही हैं। सरकार के सहयोग से कुश्ती संघ की गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही हैं।
राहुल गांधी पर हमला
राहुल गांधी के राफेल और विदेश नीति पर सवालों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “उनकी बौद्धिक क्षमता पर तरस आता है। कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि वे राहुल जैसे नेता को ढो रहे हैं। पार्टी खत्म होने की कगार पर है। उन्होंने राहुल गांधी के हालिया बयान पर कहा, “अभी राख ठंडी नहीं हुई और महाराज (राहुल गांधी) हिसाब-किताब मांगने लगे। ऐसे सवालों से पाकिस्तान में खुशी की लहर दौड़ जाती है। पाकिस्तान की मीडिया इसे उछालती है। क्या राहुल को अपनी सेना पर भरोसा नहीं?”