मुस्लिम बच्ची की दुआ से बची बृजभूषण शरण सिंह की जान! खेत में उतारना पड़ा हेलिकॉप्टर

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 12:37 PM (IST)

लखनऊ: यूपी के गोंडा जिले के कैसरगंज से पूर्व सासंद बृजभूषण शरण सिंह का हेलिकॉप्टर वाली घटना सुर्खियां बनी हुई हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा एक मुस्लिम बच्ची की हो रही है जिसका आभार सासंद जी ने जताया है। उनका मानना है कि इसी बच्ची की दुआ से बड़ी घटना नहीं घटी है और उनकी जान बच गई है।

कौन है वो मुस्लिम बच्ची ?
बृजभूषण शरण सिंह जब पटना एयरपोर्ट पर थे तो एक बच्ची ने उनसे फोटो खिंचवाने की जिद कर रही थी। बुर्के में मां बगल में खड़ी थी और बच्ची पूर्व सांसद के साथ हंसी खुशी फोटो ली थी। अब शरण सिंह इस घटना का बचने का श्रेय उस मुस्लिम बच्ची को  दे रहे हैं।|

बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कहा कि सुबह जब मैं पटना एयरपोर्ट से निकल रहा था, तभी एक महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ जा रही थी। बच्ची ने फोटो खिंचवाने की जिद की, लेकिन उसकी मां हिचकिचा रही थीं। शायद मेरे सिर पर पगड़ी और गले की माला देखकर संकोच में थीं। मैंने मुस्कराकर कहा आओ बेटी, फोटो खिंचवा लो. उस बच्ची की मासूम मुस्कान और सच्चे दिल से निकली दुआ शायद मुझे आज इस हादसे से बचा ले गई।

क्यों करानी पड़ी हेलिकॉप्टर का इमरजेंसी लैंडिंग?
आपको बता दें कि बिहार में चुनाव का बहार चल रहा है और बृजभूषण शरण सिंह भी एनडीए के पक्ष में वोटों का बयार चलाने के लिए गए थे। गुरुवार की शाम वह भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा के NDA प्रत्याशी के लिए प्रचार किए। सभा खत्म कर वे जैसे ही हेलीकॉप्टर से दिनारा विधानसभा क्षेत्र की ओर रवाना हुए, तभी अचानक मौसम बिगड़ गया। आसमान में घने बादल छा गए, तेज बरसात और हवा शुरू हो गई। दृश्यता इतनी कम हो गई कि पायलट को कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा था और सावधानी बरतते हुए पायलट को हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

पूर्व सांसद ने बताया कि खेत में हेलीकॉप्टर की अपातकालीन लैंडिंग कराने के बाद  आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंच गए। ग्रामीणों ने न सिर्फ मदद की बल्कि पुलिस और प्रशासन को भी सूचना दी। थोड़ी ही देर में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static