ऑक्सीजन प्लांट पर दलालों का कब्जा, Oxygen की कमी से मरीज तोड़ रहे दम

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 06:24 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ऑक्सीजन की कमी से लगातार लोगों की मौत हो रही है तो वही पर जनपद अलीगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट पर दो दलालों ने कब्जा कर रखा है। ज्यादा मुनाफा लेकर ऑक्सीजन को बेचा जा रहा है। वहीं उनकी ही कृपा से ही तीमारदारों को ऑक्सीजन मिल पा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामला अलीगढ़ जनपद के कासिमपुर स्थित राधा ऑक्सीजन प्लांट का बताया जा रहा है। तीमारदारों की माने तो इसके बारे में जिले अधिकारियों से शिकायत की गई उसके बावजूद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। तीमारदारों ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह लोग लगातार हर रोज ऑटो में सिलेंडर रखकर आते हैं लेकिन उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पाता है। ऑटो का भाड़ा भी व्यर्थ चला जाता है। लेकिन यहां दो दलाल सेटिंगबाजी करा कर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है तो दोनों दलाल ऑक्सीजन प्लांट में चले जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static