पति ने हैवानितय की हदें की पार! पत्नी के प्राइवेट पार्ट को पहले सिगरेट से जलाया फिर...
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 08:04 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला ने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक, उसकी शिकायत पुलिस ने पहले नजरअंदाज कर दी, जिससे मजबूर होकर उसे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
पत्नी का आरोप- पति ने नाजुक अंगों को सिगरेट से जलाया
पीड़िता ने एसीजेएम कोर्ट संख्या-2 में अर्जी दी, जिसमें बताया कि उसका विवाह लखनऊ के गोसाईगंज निवासी नीरज कुमार से हुआ था। विवाह से पहले से ही पति का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था। शादी के बाद भी पति ने शारीरिक उत्पीड़न जारी रखा और उसके नाजुक अंगों को सिगरेट से जलाया। पीड़िता के अनुसार, फरवरी में विवाद के बाद पति ने उसे मायके छोड़ दिया था। 6 मार्च को जब वह दवा लेने जा रही थी, तब असंद्रा थाना क्षेत्र में सूरजपुर फार्म के पास पति ने कार से उसका अपहरण कर लिया। कार में उसके साथ मारपीट की गई और उसके शरीर के संवेदनशील अंगों में किसी ज्वलनशील रसायन को डाल दिया गया। पीड़िता के बेहोश हो जाने पर आरोपी उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गया।
कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज
पीड़िता के भाई द्वारा थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। अब कोर्ट के निर्देश पर असंद्रा थाने में मामला दर्ज हुआ है और आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की है।