जीजा का साली के साथ प्रेम प्रसंग; घर से भगाकर ले गया, फिर साले ने कर दिया उसकी बहन संग ये कांड, हैरान कर देगा ये मामला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 12:10 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक जीजा का अपनी छोटी साली से प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का वादा कर लिया, जिसके चलते दोनों घर से भाग गए। वहीं, जीजा की बहन से उसके साले का भी प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वो भी जीजा की बहन को लेकर भाग गया। दोनों युवक एक दूसरे की बहनों के संग घर से फरार हो गए। 15 दिनों बाद उनकी तलाश हो पाई है और दोनों युवतियां अपने-अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है।
दो बच्चों का बाप है युवक
बता दें कि बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र का ये मामला है। यहां पर क्षेत्र एक गांव निवासी युवक की शादी 6 साल पहले क्षेत्र के ही दूसरे गांव की युवती से हुआ था। शादी के बाद विवाहिता ने दो बच्चों को जन्म दिया। इसी बीच युवक का अपनी पत्नी की छोटी बहन से प्रेम-प्रसंग हो गया। 23 अगस्त को युवक अपनी छोटी साली को लेकर भाग गया। परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे कि दूसरी ओर युवक का साला भी उसकी बहन को लेकर भाग गया।
प्रेमियों के साथ रहने की जिद पर अड़ी युवतियां
बताया जा रहा है कि युवक की बहन का अफेयर उसके साले से चल रहा था। वह उसकी बहन को 24 अगस्त को लेकर चला गया। परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। 15 दिन बाद पुलिस चारों को खोजकर कोतवाली ले आई। यहां दोनों युवतियां अपने-अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। वहीं, दोनों परिवार भी आपस में समझोता करने की कोशिश कर रहे है।