ड्राई क्लीनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: भाई बोला पुलिस की पिटाई से हुई मौत, सिपाही पर FIR दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 07:34 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में छेड़छाड़ के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस चौकी ले जाए जा रहे एक व्यक्ति की कथित रूप से पिटाई से हुई मौत के मामले में एक सिपाही के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि पेशे से ड्राई क्लीनर मोहम्मद दिलशाद को सोमवार को छेड़छाड़ से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए इंदिरापुरम के अभय खंड-तृतीय पुलिस चौकी से विजयनगर थाने ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में दिलशाद ने थूकने के लिए खिड़की से बाहर झांका तभी उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक हुकुम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मौके से उसका वाहन भी जब्त कर लिया है। अग्रवाल ने बताया कि दिलशाद के परिजन ने पुलिस पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है और उनका दावा है कि इसी कारण उसकी मौत हुयी है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरक्षक नीरज राठी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए राठी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दिलशाद पुलिसकर्मियों की वर्दी ड्राई-क्लीन करता था, ऐसे में पुलिस द्वारा उसकी हत्या किए जाने की कोई वजह नजर नहीं आती।
हालांकि, दिलशाद के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई लेकिन पुलिस ने अपना जुर्म छिपाने के लिए दुर्घटना की झूठी कहानी गढ़ी है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले दिलशाद के भाई नौशाद ने आरोप लगाया है कि सिपाही नीरज राठी ने उसे फोन कर पुलिस चौकी पर वर्दी लाने को कहा था और जब वह पुलिस चौकी पहुंचा तो उसने अपने भाई दिलशाद की चीखें सुनी थीं। नौशाद का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ भी गाली गलौज की थी और धमकी दी थी कि वे उसके भाई को मार डालेंगे।