भाई बना कातिल! जमीनी विवाद में बहन की गला घोंटकर की हत्या, यूं किया सबूत मिटाने का प्रयास

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 02:39 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव में लापता हुई युवती की हत्या उसी के भाई ने की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या
पुलिस के अनुसार, आरोपी रामआशीष निषाद ने अपनी 19 वर्षीय बहन नीलम की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की और शव को बोरे में भरकर कुशीनगर जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में फेंक दिया। गोरखनाथ पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।

सीसीटीवी कैमरे ने खोला हत्या का राज 
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि सोमवार शाम को नीलम लापता हुई थी। रात 9 बजे परिवार ने 112 पर सूचना दी। जांच में घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी रामआशीष बोरे में कुछ लेकर बाइक से जाते हुए दिखा।

आरोपी भाई ने कबूला जुर्म
बुधवार को कड़ी पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि जमीन अधिग्रहण के मुआवजे के तीन लाख रुपये को लेकर तीन साल से परिवार में विवाद चल रहा था। पिता ने यह रकम नीलम की शादी के लिए बचाकर रखी थी, जिससे वह नाराज था।

सोमवार शाम इसी बात पर बहस के दौरान गुस्से में उसने नीलम की हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर कुशीनगर के कप्तानगंज इलाके में गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static