अधेड़ महिला से इश्क लड़ा रहा था भाई, बहनों ने सरेबाजार कूट-कूटकर उतारा प्यार का बुखार
punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 12:31 PM (IST)

हरदोई: यूपी के हरदोई में उस वक्त हड़ंकप मच गया जब एक युवक और महिला की दो लड़कियों ने सरे बाजार पीट दिया। युवक को पीटने वाली लड़कियां कोई और नहीं बल्कि युवक की बहनें है। दरअसल, 24 साल के युवक की 48 साल की महिला गर्लफ्रेंड है। ऐसे में ये बात युवक के परिजनों को पसंद नहीं है। जिसके चलते दोनों बहनों ने अपनी भाई और उसकी गर्लफ्रेंड पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है परिवार के लोग युवक को कई बार चेतावनी दे चुके थे। इसके बाद उसके कानों पर जू तक नहीं रेंग रही थी। वहीं एक दिन दोनों बाजार में एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले बाजार में टहल रहे थे, इसी दौरान युवक की दोनों बहनों ने आकर पहले तो महिला की पिटाई की और उसके बाद अपने भाई को भी खूब पीटा। करीब आधा घंटे तक हंगामा चलता रहा। जिसके बाद रेलवे गंज चौकी पुलिस ने वहां पहुंचकर मामला शांत करवाया।
क्या कहती है पुलिस?
इस बारे में हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग का है, युवक के परिजनों को यगह संबंध ना मंजूर है इसीलिए सरेआम बाजार बीच ये मारपीट हुई है। मारपीट और हंगामे के बाद पुलिस विशेष रुप से चौकस हो गई है, पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है सभी पक्षों से विस्तार से पूछताछ करने के बाद घटना के सभी पहलुओं को देखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी।