अंबेडकरनगर : नौकरी का झांसा...प्यार, धर्मांतरण फिर शादी, पुलिस ने मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 05:30 PM (IST)
अंबेडकरनगर : यूपी के अंबेडकरनगर जिले से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर हिंदू युवती को नौकरी का झांसा देकर मुस्लिम युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया और अपहरण कर मतांतरण करवाने के बाद शादी रचा ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को 22 दिसंबर को गिरफ्तार किया। युवती का मेडिकल भी करवाया है।
सम्मनपुर के लारपुर (हरपुर) गांव का मो. शफीक ने एक गांव की युवती को पढ़ाई के दौरान प्रेमजाल में फंसा लिया। यह सिलसिला कई वर्षों तक चला। पढ़ाई के बाद युवती जलालपुर में एक अस्पताल में काम करने लगी। प्रतिदिन वह अस्पताल में काम करने के लिए जाती तथा शाम को घर लौट आती थी। गत 12 दिसंबर की सुबह वह घर से 10 हजार रुपये लेकर प्रतिदिन की भांति अस्पताल गई, लेकिन घर नहीं लौटी। स्वजन अस्पताल में पता करते हुए खोजबीन शुरू की। इस दौरान जानकारी मिली कि मुस्लिम युवक शफीक ने युवती को नौकरी का लालच देकर अपहृत कर लिया है।
युवती का मतांतरण करा शादी रचा ली
अपहरण में सिकंदरपुर रुकनुद्दीनपुर गांव का युवक पवन कुमार ने सहयोग किया है। आरोपित युवक हिंदू युवती का मतांतरण करा शादी रचा ली। पिता ने पुलिस को तहरीर देकर पुत्री के साथ अप्रिय घटना की आशंका जतायी। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपित युवक को गिरफ्तार व युवती को बरामद किया। पुलिस ने अपहरण के दर्ज मुकदमे में उप्र विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम धारा को बढ़ाया है। निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। युवती की मेडिकल प्रक्रिया पूर्ण होने पर न्यायालय में कलमबंद बयान कराया जाएगा। दुष्कर्म की पुष्टि होने पर धारा बढ़ाई जाएगी।