मुजफ्फरनगर: छात्र की पिटाई मामले में अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष पेश हुए बीएसए, शिक्षिका ने बनाया ये बहाना

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 08:34 AM (IST)

लखनऊ: मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर के खुब्बापुर गांव स्थित स्कूल में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की पिटाई के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शुभम शुक्ला लखनऊ पहुंचकर अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष पेश हुए। वहीं, उच्चतम न्यायालय ने मामले में सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी।

PunjabKesari

आरोपी शिक्षिका पर केस दर्ज
पांच का पहाड़ा न सुना पाने पर बीते 24 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय के यूकेजी के छात्र की शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने सहपाठियों से पिटाई करा दी थी। पिटाई के दौरान छात्र के चचेरे भाई ने वीडियो बना लिया था। वीडियो के वायरल होते ही देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगीं और शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी। आरोपी शिक्षिका पर केस दर्ज हो चुका है। मंगलवार को आरोपी शिक्षिका को संस्थान से दूर रख स्कूल का संचालन शुरू कर दिया गया है।

PunjabKesari

BSA ने रखा अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष रखा अपना पक्ष
विद्यालय के प्रबंधक रविंद्र कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि निर्माणाधीन भवन के चलते कुछ दिन के लिए स्कूल स्थानांतरित किया गया था। पुराने स्थान पर बनाए गए नए भवन में स्कूल संचालित किया गया है। वहीं, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शुलभ शुक्ला ने अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा और मामले में कार्रवाई की जानकारी दी। वहीं, शिक्षिका स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर आकर आयोग के समक्ष पेश नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static