पहले नाम पूछा फिर मारी गोली... पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए आगरा में 2 अल्पसंख्यकों की हत्या का दावा, 'जय श्रीराम' के लगाए नारे
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 12:22 AM (IST)

Agra News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक तरफ पूरे देश के लोगों की आंखें में आंसू है, तो वहीं दूसरी ओर दक्षिणपंथी संगठनों के लोग मुसलमानों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं, और भारत समेत पूरी दुनिया में मुसलमानों के नरसंहार की बात कर रहे हैं। इस नफरत का असर पूरे देश में दिखने लगा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश से भी कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि कई जगहों पर कश्मीरी छात्रों की पिटाई की गई है।
इस संगठन का आगरा में कोई अस्तित्व नहीं है...Police
बता दें कि इसी बीच उत्तर प्रदेश के आगरा में 3 लोगों ने रेस्टोरेंट वर्कर गुलफाम की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग में सैफ अली के सीने पर भी गोली के छर्रे लगे हैं। क्षत्रिय गौरक्षा दल से जुड़े मनोज चौधरी ने एक Video जारी करके कहा– "ताजनगरी आगरा में 2 कटुवे मारे गए। क्षत्रिय गौरक्षा दल इसकी जिम्मेदारी लेता है। भारत माता की सौगंध, 26 का बदला अगर 2600 से नहीं लिया तो मैं भारत माता का पुत्र नहीं" वीडियो में दो लोग दिख रहे हैं, जिनके पास खूंखार हथियार और असलहा भी है। वीडियो के आखिर में दोनों 'जय श्रीराम' के नारे लगा रहे हैं। हालांकि आगरा पुलिस का कहना है कि इस संगठन का आगरा में कोई अस्तित्व नहीं है, न ही ये व्यक्ति आगरा का रहने वाला है। इसलिए ये व्यक्ति पब्लिक स्टंटबाजी के लिए Video जारी कर रहा है। गुलफाम की हत्या में खाना खाने का विवाद था और आरोपियों की तलाश जारी है।
गुलफाम से पहले उसका नाम पूछा फिर... एक्स यूजर ने किया बड़ा दावा
वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वाले यूजर आगरा वासी मदन मोहन सोनी ने लिखा, आगरा में 3 लोगों ने गुलफाम से पहले उसका नाम पूछा फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगते ही गुलफाम सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसका साथी उसे बचाने दौड़ा तो हमलावरों ने उस पर भी फायरिंग कर दी। मर्डर की जिम्मेदारी आगरा में गौ रक्षक बताने वाले ने वीडियो जारी करके ली है।
दुकान पर शख्स को मारी गोली
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बसई चौकी इलाके में एक नॉनवेज शॉप पर काम करने वाले युवक को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय शॉप पर मौजूद एक और युवक को भी गोली छूते हुए निकल गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। गोली लगने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।