बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र हमीरपुर पहुंचे, प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी को किया संबोधित
punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 06:36 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के हर जिले में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी कर रही है। इसी क्रम में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र हमीरपुर पहुंचे। उन्होंने कहा, बहुजन समाज पार्टी के साथ दलित समाज पहले से ही लगा है। परंतु इस बार मुस्लिम समाज और ब्राह्मण समाज संगठित हो कर मायावती को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है। वहीं जब मीडिया ने राजभर, चन्द्रशेखर और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, ये सब भाजपा की चाल है। इससे बसपा पर फर्क पड़ने वाला नहीं है।
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने अपने खोये हुए जनाधार को बढ़ाने के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन रामनगरी अयोध्या से की है। जिसके जिम्मेदारी बसपा प्रमुख मायावती ने राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र को दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को 246वें स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडेन का राष्ट्र के नाम संदेश

दिल्ली की पानी की मांग को पूरा करने पर उपराज्यपाल ने जनता से राय मांगी

पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती हुए लालू प्रसाद यादव, सीढ़ियों से गिरने के कारण कंधे में लगी थी चोट