BSP के दिग्गज नेता रामवीर उपाध्याय पार्टी से निष्कासित, लगा यह आरोप

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 10:02 AM (IST)

लखनऊः बसपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उपाध्याय पर लोकसभा चुनाव के दौरान आगरा, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़ समेत कई जगह पर पार्टी विरोधी बयान देने का आरोप है। जिसके चलते उन्हें निष्कासित करने के साथ-साथ विधानसभा में बसपा के मुख्य सचेतक के पद से भी हटा दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि वे अब पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और न ही उन्हें आमंत्रित किया जाएगा।
PunjabKesariउल्लेखनीय है कि हाल ही में सम्पन्न लोकसभा चुनाव के दौरान उपाध्याय ने बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल का समर्थन किया था। बीजेपी उम्मीदवार से उनकी गले मिलती तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी। पार्टी सूत्रों का दावा है कि मायावती के करीबी उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को फतेहपुर सीकरी से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का न्योता दिया गया था जिसे उन्होंने नामंजूर कर दिया था, जिसके बाद उपाध्याय परिवार के बीजेपी से जुड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। फिलहाल निलंबन को लेकर उपाध्याय की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static