अब इस दिन आयोजित होगी निरस्त हुई BTC परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 10:57 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में हाल में निरस्त की गई बेसिक ट्रेनिंग र्सिटफिकेट (बीटीसी) परीक्षा आगामी 1 से 3 नवम्बर के बीच आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हाल में कौशाम्बी में पेपर लीक हो जाने के कारण निरस्त की गई बीटीसी की परीक्षा अब एक से तीन नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की परीक्षा भी 18 नवम्बर को कराई जाएगी। दोनों ही परीक्षाओं का परिणाम 10 दिसम्बर को जारी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शिक्षकों के 68500 खाली पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन 11 दिसम्बर से शुरू होगा। शिक्षक भर्ती परीक्षा अगले साल 6 जनवरी को कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बैठक में राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को बीटीसी पेपर लीक मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static