'तुझे काजू-बादाम खिलाया...तूने BJP को वोट नहीं दिया, तुम्हारा काम नहीं करूंगा', भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 01:46 PM (IST)

Bulandshahr News(वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भाजपा विधायक का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक फरियादी जो अपना नाम फजलु बता रहा है और राशन डीलर की विधायक से शिकायत कर रहा है। आरोप है कि विधायक ने मुस्लिम होने की वजह से उनका काम करने से इनकार कर दिया।

'तुमको काजू-पिस्ता खूब खिलाए…एक वोट नहीं मिला'
मिली जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर सदर सीट से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हैं। जिसका एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें फरियादी विधायक से शिकायत सुनने की गुहार लगा रहा है। उसकी शिकायत राशन डीलर के खिलाफ थी। विधायक ने उससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम फजलु बताया। उन्होंने दूसरे का नाम पूछा तो उसने दिलशाद बताया। आरोप है कि विधायक ने इतना ही सुनते ही कहा कि आप लोगों की सिफारिश मैं नहीं करूंगा। बादाम काजू पिस्ता आपको खिलाया था, उसके बाद भी आपने हमें वोट नहीं दिया। जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में विधायक के बयान की हो रही चर्चाएं
आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में विधायक के बयान की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, फरियादी वीडियो में काफी परेशान नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भाजपा विधायक का एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी को कोई पीड़ित शादी विवाह का कार्ड देने गया था। विधायक ने शादी स्थल के बारे में जानकारी मांगी। शादी दूसरी विधानसभा में होने की वजह से उन्होंने जाने से इनकार कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static