CM योगी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, रोड के किनारे वकीलों के बने चैंबर को किया गया ध्वस्त

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 02:46 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध कब्जे और अतिक्रमण को लेकर सख्त एक्शन मोड़ में है। उसकी क्रम में जिला प्रशासन भी अवैध निर्माण पर  बुलडोजर चला कर सरकारी जमीन को मुक्त करा रही है। दरसल, बाराबंकी जिले में लखनऊ-अयोध्या मार्ग अवैध तरीके से चैंबर कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण फैला रखा था। जिसकी वजह से रोड़ पर काफी लम्बा जाम लग जाता था। जिस पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चला कर वकीलों के बने अवैध चैंबर को ध्वस्त कर दिया।

वही प्रशासन की इस कार्रवाई से वकील भड़क गए और अधिकारी से धक्का मुक्की की। सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दो वकीलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। 

Content Writer

Ramkesh

Related News

PM मोदी ने देश को विजन दिया: CM योगी बोले- ‘2014 के पहले भ्रष्टाचार सरकार की पहचान बन चुकी थी’

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''देश कानून से चलता है, ऐसी कार्रवाई कानूनों पर बुलडोजर चलाने जैसा होगा''

जाति के आधार पर बांटने वाली राजनीति से नहीं होगा राज्य का कल्याण: CM योगी

फिरोजाबाद में पटाखा विस्फोट हादसे का CM Yogi ने लिया संज्ञान, राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को दिया निर्देश

'औरंगजेब की आत्मा सचमुच इनके अंदर घुस चुकी है', सपा को लेकर बोले CM योगी आदित्यनाथ

''CM योगी पर कहने से पहले अपने गिरेबान में झांक लें अखिलेश...'' भूपेंद्र सिंह चौधरी का सपा पर पलटवार

CM योगी के कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र को मिला स्मार्ट फोन, शातिर चोर छीनकर हुआ फरार.... पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

CM योगी की सियासी मजबूरी है ‘मिल्कीपुर’! उपचुनाव से पहले कल जनसभा में हुंकार भरेंगे मुख्यमंत्री, देंगे 1000 करोड़ की सौगात

Gorakhpur News: जनता दर्शन कार्यक्रम में बोले CM योगी आदित्यनाथ- ''बिना चिंता कराइए इलाज, पैसा देगी सरकार''