कांवड़ यात्रा के बहाने निकाली बुलडोज़र बारात, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के आदेश की उड़ाई धज्जियां

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 07:04 PM (IST)

मेरठ (आदिल रहमान):  कावड़ यात्रा 2024 का दौर खत्म हो चुका है । ऐसे में सड़कों पर अलग-अलग तरीके की कांवड़ देखने को मिली और कावड़ यात्रा के दौरान हुड़दंग मचाने वाले लोगों की भी कमी नहीं थी । एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कांवड़ यात्रा के बहाने बाकायदा बुलडोज़र बारात निकाली गई । इस दौरान बुलडोज़र के साथ डीजे चल रहा था जिस पर गाने बज रहे थे और बुलडोज़र पर चढ़कर युवा इन गाने के धुनों पर थिरक रहे थे । साथ ही साथ स्टंट करके भी दिखा रहे थे । 
PunjabKesari
दरअसल , कावड़ यात्रा का दौर शिवरात्रि के पावन त्यौहार के साथ खत्म हो चुका है । जहां करोड़ों की तादाद में शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर चुके हैं। जिसके बाद अपने-अपने घरों को लौटते हुए कांवरियों का रेला सड़कों पर देखने को मिल रहा है। इन सब के बीच तेजी से एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जोकि मेरठ के मवाना थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है ।
PunjabKesari
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कावड़ यात्रा के बहाने बाकाएदा बुलडोज़र बारात निकाली गई । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बुलडोज़र पर ये युवक चढ़कर डीजे पर बज रहे गानों की धुनों पर जमकर थिरक रहे हैं और स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं । इस दौरान सरकार के कावंड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी ।
PunjabKesari
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह ये लोग बुलडोज़र पर चढ़े हुए हैं और बुलडोजर को ऊपर नीचे किया जा रहा है । साथ ही साथ बुलडोज़र के आगे चल रहे डीजे के गानों पर ये युवक जमकर थिरक रहे हैं । इस दौरान ये युवक अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं । ऐसा जब है कि जब बीते साल और इस साल भी ऊंची कावड़ बिजली की तारों की चपेट में आ गई थी जिसे एक बड़ा हादसा हो गया था ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static